Digital Currency के ये हो सकते हैं Advantages और Disadvantages ? वनइंडिया हिंदी *News जिस प्रकार हम कैश का लेन-देन करते हैं, वैसे ही हम डिजिटल करेंसी का लेन-देन भी कर सकेंगे। डिजिटल मुदा यानि ई-रुपया, जिसे किसी भी सामान्य नोट या करेंसी की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे कैश में लेन देन कम हो जायेगा। डिजिटल करेंसी एक डिजिटल टोकन की तरह होगी, जो कानूनी रूप से वैध होगी। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि डिजिटल करेंसी आखिर क्या है? और डिजिटल करेंसी को इस्तेमाल करने में कहीं कोई नुकसान तो नहीं? आखिर डिजिटल करेंसी से फायदा क्या होगा? Digital Currency, What is Digital Currency, Digital Currency Benefits, Digital Currency Advantages, Digital Currency Disadvantages, डिजिटल करेंसी, डिजिटल करेंसी क्या है, डिजिटल करेंसी के फायदे, OneIndia Hindi, OneIndia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़, #DigitalCurrency #DigitalCurrencyBenefits #DigitalCurrencyDisadvantages
Add your comment about this publication